1.29 लाख वाला Samsung फोन सस्ता हो गया, कहीं आपने तो नहीं मिस कर दी ये डील?

 1.29 लाख वाला Samsung फोन सस्ता हो गया, कहीं आपने तो नहीं मिस कर दी ये डील?


सैमसंग का गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। 129999 रुपये में लॉन्च हुआ यह फोन अब 83580 रुपये में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर अतिरिक्त छूट भी है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट 6.8 इंच AMOLED डिस्प्ले और 200 मेगापिक्सल का कैमरा है।


1.29 लाख वाला Samsung फोन सस्ता हो गया


टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग अगले महीने 9 जुलाई को अपना Samsung Unpacked 2025 इवेंट आयोजित करने जा रहा है जिसमें नए फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च होने की उम्मीद है। इससे पहले ही कंपनी का हालिया फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा अब बेहद कम कीमत में मिल रहा है। जी हां, फ्लिपकार्ट इस डिवाइस पर जबरदस्त डील दे रहा है जहां आप फ्लैट और बैंक डिस्काउंट के साथ इस फोन को बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं।



अगर आप पुराने डिवाइस से नए एंड्रॉयड फोन पर स्विच करना चाहते हैं और आपका बजट 85 हजार रुपये के आसपास है तो आपको फ्लिपकार्ट की यह डील बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए। आपको बता दें कि कंपनी ने यह फोन 1,29,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन आप इस फोन को अभी 83 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। सैमसंग के इस दमदार फोन में स्नैपड्रैगन 8 सीरीज का चिपसेट दिया गया है। साथ ही यह फोन क्वाड कैमरा सेटअप ऑफर करता है। आइए एक नजर डालते हैं इस फोन पर मिल रही शानदार डील पर

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G डिस्काउंट ऑफरफ्लिपकार्ट इस समय Samsung Galaxy s24 Ultra पर बड़ा डिस्काउंट दे रहा है, जहां आप 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट वाले डिवाइस को सिर्फ 83,580 रुपये में खरीद सकते हैं, यानी इस फोन पर आपको सीधे 46000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 4000 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दे रहा है, जिससे फोन की कीमत 80,000 रुपये से भी कम हो जाती है।


इसके अलावा, आप इस फोन को नो कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं। फोन पर स्पेशल एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है, जहां से आप अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके और भी ज्यादा बचत कर सकते हैं। हालांकि एक्सचेंज डिस्काउंट पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करेगा, यानी आपके फोन की कंडीशन जितनी अच्छी होगी, आपको उतनी ज्यादा एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है।

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G के स्पेसिफिकेशनअब फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डिवाइस में 6.8 इंच का AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 12GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। डिवाइस में 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है, यानी न तो आपको बैटरी की चिंता करने की जरूरत है और न ही चार्जिंग की। डिवाइस में One UI 7 मिलता है।

कैमरे के मामले में भी फोन काफी जबरदस्त है। इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 50 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 3X जूम के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »