Vivo X200s के कलर ऑप्शन्स आए सामने, मिल सकती है 6,200mAh बैटरी
Vivo X200s 21 अप्रैल को चीन में Vivo X200 Ultra के साथ लॉन्च होगा। कंपनी ने इसके डिजाइन और ब्लैक व्हाइट पर्पल ग्रीन कलर्स को टीज किया है। इसमें 6200mAh बैटरी MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट और 50-मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा होने की उम्मीद है। Zeiss कैमरे और IP68+IP69 रेटिंग के साथ यह फोन 6.67-इंच 120Hz डिस्प्ले देगा। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

Vivo चीन में 21 अप्रैल को Vivo X200s और Vivo X200 Ultra लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी चीनी सोशल मीडिया पर हैंडसेट को जमकर टीज कर रही है, जिसमें इसका डिजाइन और ब्लैक, व्हाइट, पर्पल, ग्रीन कलर ऑप्शन्स की झलक मिल रही है। लॉन्च से पहले एक चीनी टिप्स्टर ने इस फ्लैगशिप फोन की मेज स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है। इसमें 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6,200mAh बैटरी होने की उम्मीद है। Vivo X200s में MediaTek का Dimensity 9400+ चिपसेट मिलना कंफर्म है।
Vivo के ताजा टीजर्स से पता चला है कि Vivo X200s चार कलर ऑप्शन्स- ब्लैक, व्हाइट, पर्पल और ग्रीन में उपलब्ध होगा।
Vivo X200s के लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स
टिप्स्टर Experience More (चीनी से अनुवादित) ने Weibo पर Vivo X200s के अहम स्पेसिफिकेशन्स लीक किए हैं। पोस्ट के मुताबिक, इस फोन में 6.67-इंच BOE Q10 फ्लैट डिस्प्ले होगा, जो 1.5K रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसमें अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर होने की बात है।
Vivo X200s में Zeiss ब्रांडेड कैमरे और MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट की पुष्टि हो चुकी है। टिप्स्टर के मुताबिक, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ), 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50-मेगापिक्सल LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम के साथ) शामिल हैं। ये 6,200mAh बैटरी के साथ आएगा, जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा।

Vivo X200 की तरह, X200s में भी IP68 + IP69 रेटिंग होगी, जो वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस सुनिश्चित करेगी। Vivo X200s का लॉन्च चीन में 21 अप्रैल को रात 7 बजे लोकल टाइम (भारत में शाम 4:30 बजे IST) होगा। इस इवेंट में Vivo X200 Ultra, Vivo Pad 5 Pro, Vivo Pad SE और Vivo Watch 5 भी अनवील होंगे। Vivo अपने ऑफिशियल ई-स्टोर और चुनिंदा ऑनलाइन रिटेलर्स के जरिए चीन में फोन की प्री-रिजर्वेशन ले रहा है। Vivo X200s पिछले साल मई में लॉन्च हुए Vivo X100s का अपग्रेड होगा, जिसकी कीमत CNY 3,999 (लगभग 46,100 रुपये) थी।
फिलहाल Vivo X200s चीन में ऑफिशियल ई-स्टोर और चुनिंदा ऑनलाइन रिटेलर्स के जरिए प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट के लिए Vivo की माइक्रोसाइट बताती है कि ये फोन Vivo X200 Ultra वेरिएंट के साथ लॉन्च होगा। Ultra वर्जन के हालिया टीजर में एक 'डेडिकेटेड' कैमरा बटन दिखाया गया था। फोन में Vivo V3+ और VS1 इमेजिंग चिपसेट्स भी मिलेंगे।
Vivo के ताजा टीजर्स से पता चला है कि Vivo X200s चार कलर ऑप्शन्स- ब्लैक, व्हाइट, पर्पल और ग्रीन में उपलब्ध होगा।
Vivo X200s के लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स
टिप्स्टर Experience More (चीनी से अनुवादित) ने Weibo पर Vivo X200s के अहम स्पेसिफिकेशन्स लीक किए हैं। पोस्ट के मुताबिक, इस फोन में 6.67-इंच BOE Q10 फ्लैट डिस्प्ले होगा, जो 1.5K रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसमें अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर होने की बात है।
Vivo X200s में Zeiss ब्रांडेड कैमरे और MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट की पुष्टि हो चुकी है। टिप्स्टर के मुताबिक, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ), 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50-मेगापिक्सल LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम के साथ) शामिल हैं। ये 6,200mAh बैटरी के साथ आएगा, जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा।

Vivo X200 की तरह, X200s में भी IP68 + IP69 रेटिंग होगी, जो वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस सुनिश्चित करेगी। Vivo X200s का लॉन्च चीन में 21 अप्रैल को रात 7 बजे लोकल टाइम (भारत में शाम 4:30 बजे IST) होगा। इस इवेंट में Vivo X200 Ultra, Vivo Pad 5 Pro, Vivo Pad SE और Vivo Watch 5 भी अनवील होंगे। Vivo अपने ऑफिशियल ई-स्टोर और चुनिंदा ऑनलाइन रिटेलर्स के जरिए चीन में फोन की प्री-रिजर्वेशन ले रहा है। Vivo X200s पिछले साल मई में लॉन्च हुए Vivo X100s का अपग्रेड होगा, जिसकी कीमत CNY 3,999 (लगभग 46,100 रुपये) थी।
फिलहाल Vivo X200s चीन में ऑफिशियल ई-स्टोर और चुनिंदा ऑनलाइन रिटेलर्स के जरिए प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट के लिए Vivo की माइक्रोसाइट बताती है कि ये फोन Vivo X200 Ultra वेरिएंट के साथ लॉन्च होगा। Ultra वर्जन के हालिया टीजर में एक 'डेडिकेटेड' कैमरा बटन दिखाया गया था। फोन में Vivo V3+ और VS1 इमेजिंग चिपसेट्स भी मिलेंगे।