क्यों खास है आज का Google डूडल? सिर्फ छोटी सी गेम बढ़ देगी आपकी नॉलेज

 क्यों खास है आज का Google डूडल? सिर्फ छोटी सी गेम बढ़ देगी आपकी नॉलेज


आज गूगल ने एक नया और इंटरएक्टिव डूडल पेश किया है जिसका टाइटल ‘राइज ऑफ द हाफ मून अप्रैल’ है। दरअसल ये खास डूडल इस महीने के लास्ट हाफ मून को दिखा रहा है। कंपनी ने इसके साथ एक मजेदार कार्ड-बेस्ड गेम भी पेश किया है जहां आप चांद के अलग-अलग फेज के बारे में नॉलेज ले सकते हैं। इस गेम को खेलना भी काफी आसान है।





गूगल समय-समय पर किसी खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए अलग-अलग डूडल फीचर करता रहता है। वहीं, एक बार फिर आज यानी 24 अप्रैल 2025 को कंपनी ने एक नया और इंटरएक्टिव डूडल पेश किया है, जिसका टाइटल ‘राइज ऑफ द हाफ मून अप्रैल’ है। दरअसल, ये खास डूडल इस महीने के लास्ट हाफ मून को दिखा रहा है। इसी के साथ इस बार कंपनी ने न सिर्फ चांद की ब्यूटी को दिखाया है बल्कि इसके साथ एक मजेदार कार्ड-बेस्ड गेम भी पेश किया है जहां आप चांद के अलग-अलग फेज के बारे में जान सकते हैं और इस कार्ड वाली गेम से जश्न का हिस्सा बन सकते हैं।


लूनर साइकल की जानकारी देगा गेम
इस खास गेम के जरिए यूजर्स को अलग-अलग लूनर फेसेस को आपस में जोड़ना होता है। हर सही लिंक बनाने पर आपको कुछ पॉइंट्स मिलते हैं और बीच-बीच में ‘वाइल्डकार्ड्स’ भी दिए जाते हैं जो गेम को और ज्यादा मजेदार बना देते हैं। यह गेम न सिर्फ एंटरटेनमेंट को बढ़ा रही है, बल्कि यूजर्स को लूनर साइकिल के बारे में एक इंटरएक्टिव और दिलचस्प अंदाज में खास जानकारी भी दे रही है।




बता दें कि यह डूडल भारत समेत दुनियाभर में उपलब्ध है और हर ऐज के यूजर्स इस गेम का मजा ले सकते हैं। यह साइंस, एस्ट्रोनॉमी और डिजाइन का ब्यूटीफुल कॉम्बिनेशन है, जो शिक्षा को गेम की तरह प्रस्तुत कर रहा है। गूगल ने इस दिन को और भी मेमोरेबल बनाने के लिए लूनर साइकल थीम्ड वॉलपेपर्स भी पेश किए हैं, जो डेस्कटॉप और फोन दोनों के लिए फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं।


ये भी समझिए ‘हाफ मून’ क्या होता है?जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि यह ‘हाफ मून’ फेज तब आता है जब मून, धरती और सूरज के बीच ऐसी पोजीशन में होता है कि उसका सिर्फ आधा हिस्सा ही पृथ्वी से दिखाई देता है। यह फेज अमावस्या और पूर्णिमा के बीच आता है और हर महीने लगभग दो दिनों तक साफ देखा जा सकता है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »