जल्द आएगा स्वदेशी वेब ब्राउजर; यूजर्स का डेटा रहेगा सिक्योर, मजबूत होगी डिजिटल सेफ्टी और प्राइवेसी

 जल्द आएगा स्वदेशी वेब ब्राउजर; यूजर्स का डेटा रहेगा सिक्योर, मजबूत होगी डिजिटल सेफ्टी और प्राइवेसी


भारत ने एलान किया है कि वह जल्द ही स्वदेशी और सुरक्षित वेब ब्राउजर विकसित करेगा। इस ब्राउजर के लिए MEITY ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत खास प्रोजेक्ट भी शुरू किया है। यह वेब ब्राउजर आईओएस एंड्रॉइड और विंडोज जैसे सभी प्रमुख प्लेटफार्मों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा जो सभी यूजर्स को सेफ और विश्वसनीय इंटरनेट एक्सपीरियंस ऑफर करेगा।


स्वदेशी इंटरनेट वेब ब्राउजर डेवलप करेगा भारत


डिजिटल आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ते हुए भारत ने स्वदेशी सुरक्षित वेब ब्राउजर को डेवलप करने का एलान किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय (MEITY) ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत इसके लिए खास प्रोजेक्ट स्टार्ट किया है। यह वेब ब्राउजर यूजर्स को एक सुरक्षित और विश्वसनीय इंटरनेट ब्राउजिंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। इस प्रोजेक्ट को Centre for Development of Advanced Computing (C-DAC) बेंगलुरु ने शुरू किया है।


सुरक्षित वेब ब्राउजर की खूबियां
इस इंडियन वेब ब्राउजर सभी प्रमुख प्लेटफॉर्म जैसे iOS, Android और Windows पर उपलब्ध रहेगा। इसकी खूबियां इस प्रकार हैं।

हाई-लेवल डेटा सिक्योरिटी: यह ब्राउजर यूजर के डेटा को भारत में ही स्टोर करेगा, जिससे सेंसेटिव इनफॉर्मेशन पर कंट्रोल बना रहेगा।
CCA India Root Certificate और डिजिटल साइनिंग: ब्राउजर में एक डेडिकेटेड ट्रस्ट स्टोर होगा, जो डिजिटल साइनिंग और ऑथेंटिकेशन को मजबूत करेगा।
किड्स-फ्रेंडली ब्राउजिंग और पैरेंटल कंट्रोल: बच्चों की सुरक्षा और पैरेंट्स की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए इसमें कुछ विशेष ब्राउजिंग फीचर्स को शामिल किया गया है।
Web3 सपोर्ट और मॉडर्न ब्राउजर कैपेबिलिटीज: यह एडवांस वेब टेक्नोलॉजी के साथ यूजर्स को सुरक्षित और फास्ट इंटरनेट एक्सपीरियंस ऑफर करेगा।
Indian Web Browser Development Challenge (IWBDC)स्वदेसी ब्राउजर को डेवलप करने के लिए Indian Web Browser Development Challenge (IWBDC) इवेंट का आयोजन भी किया गया। इसमें देशभर के स्टार्टअप्स, छात्रों और इंडस्ट्री लीडर्स ने हिस्सा लिया। इस इवेंट को तीन फेज - आइडिया, प्रोटोटाइप और प्रोडक्टाइजेशन चैलेंज में 434 से ज्यादा टीम ने हिस्सा लिया। इनमें से 8 टीम को फाइनल के लिए सलेक्ट किया गया है।




केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन 8 टीमों का एलान किया और उनके इनोवेशन के लिए टीम की सराहना भी की। इस दौरान Zoho Corporation ने 1 करोड़ रुपये का पहला इनाम जीता। व वहीं, Team Ping (Startup) को फर्स्ट रनर-अप के तहत 75 लाख रुपये और Team Ajna को सेकंड रनर-अप के रूप में 50 लाख रुपये का इनाम मिला। वहीं, Jio Vishwakarma को मल्टी-प्लेटफार्म ब्राउजर डिजाइन के लिए स्पेशल मेंशन मिला।


डिजिटल आत्मनिर्भरता की ओर भारत

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि स्वदेशी वेब ब्राउजर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा आत्मनिर्भरा की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने स्टार्टअप्स और इंडस्ट्री को भारतीय डिजिटल सॉल्यूशंस को सुरक्षित टेक्नोलॉजी डेवलप करने के लिए इंस्पायर किया।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »