पूरे सप्ताह रहेगा आईपीओ का भरमार, 11 कंपनियां जुटाएंगी 18,500 करोड़ रुपये

 पूरे सप्ताह रहेगा आईपीओ का भरमार, 11 कंपनियां जुटाएंगी 18,500 करोड़ रुपये


Upcoming IPO इस हफ्ते पांच मेनबोर्ड आईपीओ के साथ छह एसएमई के आईपीओ आने वाले हैं। आपको बता दें कि इस साल में अब तक 78 मुख्य बोर्ड की कंपनियों का आईपीओ आ गया है। इन आईपीओ ने लगभग 1.4 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस सप्ताह भी 11 आईपीओ करीब 18500 करोड़ रुपये जुटा सकती है। पढ़ें पूरी खबर








Upcoming IPO: निवेश के लिए खुलेंगे 11 कंपनियों के आईपीओ

इस सप्ताह विशाल मेगा मार्ट, टीपीजी कैपिटल समर्थित साई लाइफ साइंसेज और वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स जैसी 11 कंपनियां आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने को तैयार हैं। इन सभी कंपनियों का सामूहिक तौर पर लगभग 18,500 करोड़ रुपये जुटाना लक्ष्य है।


इस दौरान पेश किए जाने वाले मुख्य बोर्ड के अन्य आईपीओ में इन्वेंटुरस नालेज साल्यूशंस लिमिटेड और ब्लैकस्टोन के स्वामित्व वाली डायमंड ग्रेडिंग कंपनी इंटरनेशनल जेमोलाजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) लिमिटेड शामिल हैं। पांच मेनबोर्ड आईपीओ के साथ छह सूक्ष्म एवं लघु उद्यम (एसएमई) अगले सप्ताह अपने पहले सार्वजनिक निर्गम जारी करने की तैयारी कर रहे हैं। इनका लक्ष्य सामूहिक रूप से 150 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने का है। कंपनियां मौजूदा शेयरधारकों को बाहर निकलने का रास्ता उपलब्ध कराने, विस्तार योजनाओं के लिए धन जुटाने, कर्ज चुकाने और कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्राथमिक बाजार का इस्तेमाल कर रही हैं।

साल 2024 में अब तक हुंडई मोटर इंडिया, स्विगी, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, बजाज हाउसिंग फाइनेंस और ओला इलेक्टि्रक मोबिलिटी 78 मुख्य बोर्ड की कंपनियों ने सामूहिक रूप से लगभग 1.4 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह 2023 में इस मार्ग से 57 कंपनियों द्वारा जुटाए गए 49,436 करोड़ रुपये से कहीं अधिक है।

विशाल मेगा मार्ट, साई लाइफ साइंसेज और मोबिक्विक के आइपीओ 11 दिसंबर को सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेंगे और 13 दिसंबर को बंद होंगे। इन्वेंटुरस नालेज साल्यूशंस और इंटरनेशनल जेमोलाजिकल इंस्टीट्यूट के तीन दिन के आइपीओ क्रमश: 12 दिसंबर और 13 दिसंबर को खुलेंगे।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »