कंपनियां ऑडियो-विजुअल फॉर्मेट में दे सकेंगी इश्यू की जानकारी, सेबी के कदम से फीचर समझना होगा आसान

 कंपनियां ऑडियो-विजुअल फॉर्मेट में दे सकेंगी इश्यू की जानकारी, सेबी के कदम से फीचर समझना होगा आसान


बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को कंपनियों को आईपीओ के बारे में जानकारी ऑडियो-विजुअल फॉर्मेट में देने का प्रस्ताव दिया है। सेबी के इस कदम से निवेशकों के लिए ऑफर के अहम फीचर को समझना आसान होगा। प्रस्ताव पर हितधारकों से नौ अप्रैल तक टिप्पणी मांगी गई है। प्रस्ताव के अनुसार ऑडियो-विजुअल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा। इसके प्रत्येक वर्जन की अवधि अधिकतम आठ मिनट होगी।
कंपनियां ऑडियो-विजुअल फॉर्मेट में दे सकेंगी इश्यू की जानकारी। 
HIGHLIGHTSकंपनी पर असर डालने वाले मुद्दे शामिल
इश्यू और कंपनी से जुड़ी अहम जानकारियां

बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को कंपनियों को आईपीओ के बारे में जानकारी ऑडियो-विजुअल फॉर्मेट में देने का प्रस्ताव दिया है। सेबी के इस कदम से निवेशकों के लिए ऑफर के अहम फीचर को समझना आसान होगा।

प्रस्ताव पर हितधारकों से नौ अप्रैल तक टिप्पणी मांगी गई है। प्रस्ताव के अनुसार ऑडियो-विजुअल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा। इसके प्रत्येक वर्जन की अवधि अधिकतम आठ मिनट होगी। सेबी के मुताबिक ऑडियो-विजुअल जितनी भी अवधि का बनाया जाएगा, उसमें पब्लिक ऑफर डॉक्युमेंट के सभी सेक्शन में किए गए डिस्क्लोजर को बराबर, बराबर समय देना होगा।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »