डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुए शख्स ने किया सुसाइड, CBI अधिकारी बन ठगों ने लगाया था 11 लाख का चूना

डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुए शख्स ने किया सुसाइड, CBI अधिकारी बन ठगों ने लगाया था 11 लाख का चूना


Bengaluru Digital Arrest Suicide बेंगलुरु में डिजिटल अरेस्ट के एक मामले में एक शख्स ने साइबर अपराधियों को 11 लाख रुपये देने के बाद आत्महत्या कर ली। मृतक बेस्कॉम में कार्यरत था उसे सीबीआई अधिकारी बनकर ठगों ने फंसाया। उन्होंने उसे ब्लैकमेल किया और पैसे की मांग की। कुमार ने सुसाइड नोट में उत्पीड़न का जिक्र किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिजिटल अरेस्ट हुए शख्स ने की सुसाइड। फाइल फोटो

 डिजिटल अरेस्ट के मामले पूरे देश में बढ़ रहे हैं। कई लोग अंजाने में इस खतरनाक स्कैम का शिकार हो जाते हैं। इसी कड़ी में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। डिजिटल अरेस्ट के जाल में फंसकर एक शख्स ने स्कैमर्स को 11 लाख रुपये ट्रांसफर किए और फिर मौत को गले लगा लिया।

डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुआ यह शख्स बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) में काम करता था। स्कैमर्स ने CBI का अधिकारी बनकर युवक को गुमराह किया और उससे लाखों रुपये ऐंठ लिए।


सुसाइड नोट से खुलासा

मृतक शख्स की पहचान कुमार के रूप में हुई है, जिसने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है। इसमें उसने बताया कि उसे ब्लैकमेल किया गया और फिर 11 लाख रुपये ट्रांसफर करने का दबाव बनाया गया। कुमार ने सुसाइड नोट में बताया कि मैं प्रताड़ना और खराब सेहत के कारण आत्महत्या कर रहा हूं।


पेड़ से लटका मिला शव

कुमार का शव कर्नाटक के केलागेरे गांव में एक पेड़ से लटका मिला। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो सुसाइड नोट से सच सामने आ गया।

CBI अधिकारी बन किया डिजिटल अरेस्ट

कुमार ने सुसाइड नोट में लिखा, उसे विक्रम गोस्वामी नाम के एक शख्स का फोन आया, जिसने CBI का अधिकारी होने का दावा किया। विक्रम ने कुमार से कहा कि उसके नामपर एक अरेस्ट वारंट आया है। कुमार को डराया धमकाया गया और उसपर 1.95 लाख रुपये देने का दबाव बनाया गया।

पुलिस कर रही जांच

विक्रम ने कुमार पर और पैसा देने का दबाव बनाया। विक्रम ने अलग-अलग बैंक अकाउंट में 11 लाख रुपये मंगवाए। हालांकि, यह कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। ठगों ने कुमार को इस कदर डराया कि परेशान होकर उसने सुसाइड कर ली। कुमार ने सुसाइड नोट में स्कैमर्स का मोबाइल नंबर भी लिखा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »