हारे को अभ्यास का सहारा, मंगलवार सुबह एडिलेड ओवल में अभ्यास करेगी भारतीय टीम

 हारे को अभ्यास का सहारा, मंगलवार सुबह एडिलेड ओवल में अभ्यास करेगी भारतीय टीम


पर्थ में जीत के बाद एडिलेड में मिली हार से भारतीय टीम को खुद को रिसेट करने के लिए 5 दिन का समय है। कभी अभ्यास में विश्वास नहीं रखने वाली भारतीय टीम का सहारा अब अभ्यास ही है। मंगलवार सुबह से भारतीय टीम एडिलेड ओवल में अभ्यास करेगी। इसमें सबसे अधिक नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होंगी जो एडिलेड में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे।



14 दिसंबर से खेला जाएगा दूसरा टेस्‍ट मैच। इमेज- बीसीसीआई

: पर्थ में शानदार जीत के बाद एडिलेड में मिली हार से भारतीय टीम को खुद को रिसेट करने के लिए पांच दिन का समय है। कभी अभ्यास में विश्वास नहीं रखने वाली भारतीय टीम का सहारा अब अभ्यास ही है। मंगलवार सुबह से भारतीय टीम एडिलेड ओवल में अभ्यास करेगी। इसमें सबसे अधिक नजरें दिग्गज बल्लेबाजों कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होंगी, जो एडिलेड में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे।


अब सभी मैच जीतने होंगे
डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपने दम पर क्वालीफाई करने के लिए भारतीय टीम को शेष तीनों टेस्ट मैच जीतने होंगे। इसमें सबसे बड़ी चुनौती ब्रिस्बेन में मिलने वाली है, जहां भारतीय टीम अब तक केवल एक बार ऑस्ट्रेलिया को हरा सकी है। भारत को अगला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में ही खेलना है, जहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों को झेलना पड़ेगा।


डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की राह कठिनएडिलेड ओवल में मिली हार से भारतीय टीम की डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। वर्तमान में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर है। शीर्ष पर चल रही दक्षिण अफ्रीका ने लगातार दो टेस्ट मैचों में श्रीलंका को हराकर अपनी उम्मीदें बढ़ा दी हैं, परंतु भारत अब भी दौड़ से बाहर नहीं हुआ है और अपने दम पर क्वालीफाई करने के लिए उन्हें शेष तीनों टेस्ट मैच जीतने होंगे।

अन्‍य टीमों पर रहना होगा निर्भर


अगर भारतीय टीम एक और टेस्ट मैच हार जाती है तो उन्हें आशा करनी होगी कि श्रीलंका दो में से एक टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को अपने घर पर हरा दे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भारत अगर 2-2 से बराबर करता है तो उन्हें आशा करनी होगी कि श्रीलंका घर पर कंगारुओं के विरुद्ध दोनों टेस्ट मैच जीते। भारत अगर 3-2 से सीरीज हार जाता है तो उन्हें आशा करनी होगी कि पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हरा दे और श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया एक टेस्ट मैच में हरा दे।


सिराज पर जुर्माना, हेड को भी सजाआईसीसी ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर एडिलेड में खेले गए दिन-रात्रि के दूसरे क्रिकेट टेस्ट में तीखी बहस के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है जबकि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को भी सजा दी गई। सोमवार को अनुशासनात्मक सुनवाई के बाद सिराज और हेड को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया।

आईसीसी ने कहा, 'सिराज को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आइसीसी आचार संहिता के नियम 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।' उपरोक्त नियम 'ऐसी भाषा, कार्य या हाव-भाव का उपयोग करने से संबंधित है जो किसी बल्लेबाज को अपमानित करती है या जो आउट होने पर बल्लेबाज को आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसा सकती है।'

एक-एक डिमेरिट अंक भी जुड़ गयाआईसीसी ने कहा कि हेड को भी खिलाड़ियों और खिलाड़ी के सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.13 का उल्लंघन करने के लिए 'दंडित' किया गया था। हालांकि, वह 'किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी सहायक कर्मियों, अंपायर या मैच रेफरी के साथ दु‌र्व्यवहार' से संबंधित नियम का उल्लंघन करने के लिए जुर्माने से बच गए। सिराज और हेड के अनुशासनात्मक रिकार्ड में एक-एक डिमेरिट अंक भी जुड़ गया जो पिछले 24 महीनों में उनका पहला अपराध था। आईसीसी ने कहा, 'दोनों ने अपने अपराध स्वीकार किए और मैच रेफरी रंजन मदुगले द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंधों को स्वीकार किया।'

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »